आज से फिर शुरू होगी घर-घर सब्जी सप्लाई, मिल्क पार्लरों पर जरूरी किराना रखने की तैयारी

गुरुवार से फिर नगर निगम घर-घर सब्जी पहुंचाएगा। यानी आपकी सब्जी आपके द्वार योजना फिर से शुरू होगी। अभी चयनित इलाकों में ही सब्जी की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद शहर के अन्य रुटों पर भी यह सुविधा मिल सकेगी। सब्जी की किल्लत न हो इसके लिए शहर को 8 जोन में बांटा गया है। नगर निगम प्रशासक कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को परेशानी न हो इसलिए यह योजना फिर से शुरू की जा रही है। इस नई व्यवस्था के तहत अलग-अलग गांव के किसान वेंडर के माध्यम से नगर निगम को सब्जी बेच सकेंगे। फिर यह सब्जी अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचाई जाएगी। 



इधर कलेक्टर तरुण पिथाेड़े के निर्देश के बाद  नए, पुराने शहर, काेलार, भेल टाउनशिप अाैर बैरागढ़ में अधिकतर सांची पार्लर खुले रहे। दुग्ध संघ के सीईओ डाॅ. केके सक्सेना ने बताया कि प्रशासन के निर्देश के तहत सांची पार्लर खाेलने के लिए पूरी तरह छूट दी गई है। बुधवार काे भी 2.50 लाख लीटर से ज्यादा दूध सप्लाई किया गया। वहीं प्रशासन की सांची पार्लराें पर शक्कर, चाय पत्ती, समेत जरूरी किराना सामग्री उपलब्ध कराए जाने की तैयारी चल रही है, ताकि लोगों को परेशान न होना पड़े।