अब तक 6 हजार 8 केस: गुजरात में संक्रमण के 55 और राजस्थान में 30 नए मामले सामने आए; दिल्ली में 2 महिला डॉक्टरों से मारपीट करने वाला पड़ोसी गिरफ्तार

कोरोनावायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या 6 हजार 8 हो गई है। आज 157 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इनमें से गुजरात में 55, राजस्थान में 30, उत्तरप्रदेश में 19, मध्यप्रदेश में 14 और बिहार में 11 मरीज बढ़े। इनके अलावा झारखंड में 9, पंजाब में 8, मध्यप्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 4, जबकि हिमाचल प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 1-1 मामले सामने आए हैं। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह बताया कि देश में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार 734 हो गई है। इनमें से 472 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि 166 की मौत हो चुकी है।


मोदी का ट्रम्प को जवाब- मानवता के लिए मदद करते रहेंगे


कोरानावायरस से जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया है। दरअसल, ट्रम्प ने कोरोना के इलाज में कारगर मानी जाने वाली हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर से आंशिक प्रतिबंध हटाए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया था। उन्होंने कहा कि वे इस मदद को कभी नहीं भुला पाएंगे। आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को, बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी। इस पर मोदी ने कहा- मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसे समय दोस्तों को करीब लाते हैं। भारत-अमेरिका की साझेदारी पहले से और मजबूत हुई है। भारत कोविड-19 के खिलाफ मानवता की लड़ाई में हर संभव कोशिश करेगा। हम इसे साथ मिलकर जीतेंगे।