कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन से प्रतिबंध हटाने को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत को धन्यवाद दिया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्रम्प के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि मुश्किल समय दोस्तों को करीब लाता है। मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं प्रेसिडेंट ट्रम्प। भारत-अमेरिका का संबंध पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है। भारत कोरोना से लड़ाई में मानवता की मदद के लिए जो भी संभव हो करेगा। हम इसे एक साथ मिलकर जीतेंगे।’’
ट्रम्प ने बुधवार को हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की दवा को लेकर भारत के प्रति अपना रुख बदलते हुए मोदी की तारीफ की थी। उन्होंने फॉक्स न्यूज से टेलीफोनिक बातचीत में कहा था, ‘‘मैंने लाखों (मिलियन) डोज खरीदी हैं। इस दवा की करीब 2.9 करोड़ (29 मिलियन) से ज्यादा डोज खरीदी गई हैं। मैंने मोदी से भी बात की। इनमें से सबसे ज्यादा (डोज) इंडिया से आएगी। मैंने पहले उनसे पूछा था कि क्या वो दवाएं (हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन) देंगे। उन्होंने हमें दवाएं दीं। वे महान और बहुत अच्छे हैं। आप जानते हैं उन्होंने ये दवाएं रोक रखी थीं, क्योंकि वे इसे भारत के लिए चाहते थे। मोदी के इस निर्णय से चीजें बेहतर हुई हैं।’’
इससे पहले 7 अप्रैल को राष्ट्रपति ट्रम्प ने धमकी देते हुए कहा था कि अगर भारत उनके व्यक्तिगत आग्रह के बावजूद दवा नहीं भेजता है तो कार्रवाई की जाएगी। इसके 6 घंटे बाद भारत ने अपनी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए यह दवा दूसरे देशों को भेजने की घोषणा की थी। शनिवार को ट्रम्प ने भारत से हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की आपूर्ति करने का अनुरोध किया था।